परवेज अख्तर/सिवान: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए 14 नवंबर को फर्स्ट मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार समिति ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के आधार पर एडमिशन की तिथि में बदलाव किया है। पहले फर्स्ट मेरिट लिस्ट नौ नवंबर को जारी की जानी थी, लेकिन तिथि में बदलाव करते हुए 14 नवंबर निर्धारित कर दिया गया है। फर्स्ट लिस्ट के आधार पर छात्र-छात्राएं 15 से 19 नवंबर तक आवंटित संस्थानों में अपना नामांकन करा सकेंगे।
वहीं 21 नवंबर तक संबंधित कालेज पोर्टल पर लागिन कर अंतिम रूप से सीट अद्यतन करेंगे। आवेदकों द्वारा नामांकन के बाद स्लाइड अप की प्रक्रिया के लिए आनलाइन आवेदन की अवधि भी 15 से 19 नवंबर के बीच होगी। जिन आवेदक का चयन प्रथम सूची में कहीं भी नहीं होता है तो उनके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की अवधि 21 व 22 नवंबर तक हाेगी। वहीं 25 को सेकेंड सेलेक्शन लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा। सकेंड मेरिट लिस्ट के आधार पर 26 से 28 नवंबर के बीच नामांकन होगा। जबकि 29 नवंबर को थर्ड लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अनुसार 30 नवंबर से एक दिसंबर के बीच नामांकन लिया जा सकेगा।