परवेज़ अख्तर/सिवान:
विधानसभा चुनाव 2020 को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाली ईवीएम-वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी रिटर्निंग ऑफिसरों को निर्देश दिया कि वे इस कार्य में लगे कर्मचारियों को पूर्ण सावधानी बरतने के निर्देश अपने स्तर से जारी कर दें साथ ही स्वयं भी इस कार्य पर पैनी निगाह रखें। जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार तिवारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी जवाब दिया। ईवीएम व वीवीपैट कोषांग पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में 3571 मतदान केंद्रों पर मतदान होने हैं। बताया कि इस दौरान 4285 बीयू, 4285 सीयू तथा 4642 वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। मौके पर एडीएम रमण कुमार सिंहा, एसडीओ रामबाबू बैठा, समेत सभी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर समेत भाजपा चुनाव सेल के उप संयोजक संजीव प्रकाश, जदयू प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद, राजद प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार, समेत अन्य दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।