परवेज अख्तर/सीवान : पुलिस अधीक्षक एनसी झा के निर्देश पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर लूटकांड गिरोह के पांच बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस ने वाहन जांच व छापेमारी के क्रम में अलग अलग तीन जगहों से देशी कट्टा 3, जिंदा गोली 5, एयर पिस्टल 1, एयर का छर्रा, 50, मोबाइल 3, सिम 1 व बाइक 1 के साथ बदमाशों को गिरफ्तार किया। इसकी जानकारी एसपी ने रविवार को प्रेस वार्ता कर दी। कहा कि गुप्त सूचना मिली कि अपराध कर्मी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए है, इसको लेकर रात्रि में करीब नौ बजे महाराजगंज थानांतर्गत मौनीया बाबा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, इसी के बाद तुरंत सूचना मिली कि अब अपराधी आकाशी मोड़ के पास एकत्रित हुए हैं। पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के द्वारा तुरंत छापेमारी की गई तथा दौड़ाकर दो अपराधियों को दबोच लिया गया। दबोच गये अपराधी लकड़ीनबीगंज थाना क्षेत्र लकड़ी माधोपुर निवासी बब्लू कुमार प्रसाद व थाना क्षेत्र लखनौरा निवासी हरि ओम कुमार जिनके पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक एयर पिस्टल, एयर पिस्टल का छरा 50 पीस, लूटा गया मोबाइल एक,लूटा गया सिम एक, कूल बरामद दो मोबाइल को बरामद किया गया। इन दोनों अपराध कमियों के गिरफ्तारी से 24 सितंबर की रात्रि गोरेयाकोठी थाना अंतर्गत अमृत पेट्रोल पंप पर कर्मचारी पर गोली फायर कर घायल करने की घटना एवं उसी रात्रि में महाराजगंज थाना अंतर्गत कसदेवरा बंगरा के पास पिक अप भान लूट की घटना का सफल उद्भेदन हुआ है। लूटे गये पिक अप भान छपरा से बरामद किया गया है। वहीं दूसरी गिरफ्तारी रात्रि दस बजे भगवानपुर थाना के छपरा जिला के मशरख सिमा के हसनपुर स्थित बंद पड़े लाइन होटल के पास हुई जहां कुछ अपराध कर्मी किसी बड़ी घटना को करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए थे। थानाध्यक्ष भगवनपुर, बसतपुर, गोरेयाकोठी व लकड़ीनबीगंज की एक टीम का गठन कर अविलंब छापेमारी करने का निर्देश दिया गया जहां एक अपराध कर्मी को पकड़ लिया गया शेष अपराधी अंधेरा के फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पकड़ा गया अपराधी गोपालगंज जिला क्षेत्र के तकिया याकूब निवासी सदाम अली है जिसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा गोली बरामद किया गया है।
लूटकांड गिरोह के पांच अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
विज्ञापन