परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के आइसीयू परिसर में रविवार को पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन अभियान नवजात को खुराक पिलाकर सिविल सर्जन शिवचंद्र झा ने शुरू किया। अभियान के तहत पांच लाख 90 हजार 627 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान सीएस ने बताया कि जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को अगले पांच दिनों तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। जिले में कुल पांच लाख 25 हजार 858 घरों के बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान को सफल बनाने के लिए 1302 होम टू होम टीम का गठन किया गया है। जबकि 148 ट्रांजिट टीम बनाई गई है। 34 मोबाइल टीम भी है। वहीं अभियान की सफलता के लिए 475 सुपरवाइजर की सेवा ली जा रही है। मौके पर डीएस डॉ एमके आलम, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन,अस्पताल प्रबंधक निशांत सगार, इमामुल होदा, अशोक कुमार शर्मा सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक व कर्मी मौजूद है।
पांच दिवसीय पोलियो अभियान शुरू, 5.90 लाख दी जाएगी खुराक
विज्ञापन