परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के असांव थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में गुरुवार को हथियार के बल पर सेवानिवृत्त शिक्षक एवं उनके पुत्र से पांच लाख रुपये रंगदारी के रूप में मांग की गई। रंगदारी नहीं देने पर जमीन कब्जा करने एवं हत्या कर देने की धमकी दी गई। इस मामले में मामले में सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र नारायण दुबे ने गुरुवार की शाम थाने में आवेदन देकर 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आवेदन में सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा है कि गुरुवार की सुबह मैं अपने पुत्र मुरलीधर दुबे के साथ खाता नंबर 158 सर्वे नंबर 1005 रकबा 18 कट्ठा भूमि जो मेरे भतीजा व मेरे नाम से जमाबंदी है।
उक्त भूमि में आलू बोने के लिए कुदाल लेकर सफाई करने गया था, इसी बीच गांव के ही विजय शंकर मल्लाह, उपेंद्र मल्लाह, साहेब मल्लाह, सुभाष मल्लाह, अमरेंद्र मल्लाह, अनीष मल्लाह, रवींद्र मल्लाह, हरेंद्र मल्लाह, मनिद्र मल्लाह, ललन मल्लाह, अच्छेलाल मल्लाह, बबन मल्लाह, अजीत गोड़, अमित गोड़, आनंद गोड़, नरेश मल्लाह, काशीनाथ मल्लाह, मदन मल्लाह, हृदयानंद मल्लाह समेत 21 लोग अपने-अपने हाथ में हरवे हथियार के साथ आए ओर गाली गलौज करते हुए पांच लाख रंगदारी की मांग करने लगे।
साथ ही धमकी दिए कि जब तक रुपया नहीं मिलेगा खेत नहीं जोतने देंगे तथा पिता-पुत्र की हत्या कर देंगे। जब मैंने इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने मिलकर मुझे और मेरे पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिए। इस दौरान सिर में फरसा से वार कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से मुझे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।