हसनपुरा के चांदपरसा में दो घरों से 55 हजार नगद समेत पांच लाख की डकैती

0

डकैती की घटना के बाद लोगों में दहशत

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. तीन सप्ताह के भीतर थाना क्षेत्र में डकैती की दूसरी घटना हुई है. जिससे लोगों में दहशत का माहौल एक बार फिर कायम हो गया है. बीती रात आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश सशस्त्र डकैतों ने पिपरा चांदपरसा में एक ही रात दो घरों को निशाना बनाया है. डकैतों ने अशोक सिंह व बृजकिशोर सिंह के घर बीती रात महिलाओं को बंधक बना कर 55 हजार नगद समेत पांच लाख के गहने की डकैती कर ली है. डकैत सबसे पहले अशोक सिंह की पत्नी दुर्गावती के घर जाकर बोला कि रुबी के माई दरवाजा खोलो इंक्वारी करना है. महिला ने कहा कि हमारी तबियत खराब है दरवाजा नहीं खोलेगें.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश कर हथियार के बल पर बक्सा पेटी, अलमीरा तोड़कर 16 हजार नगद सहित चार-पांच थान गहने व कपड़ा सहित तकरीबन एक लाख की डकैती कर ली. उसके बाद डकैत बृजकिशोर सिंह के घर धावा बोल दिया. डकैतों ने कहा कि बड़ा बाबू भेजें हैं, दरवाजा खोलिए इंक्वायरी करनी है. दरवाजा नहीं खोलने पर डकैतों ने दरवाजा तोड़ दिया. उसके बाद बक्सा, पेटी, अलमीरा तोड़ कर 40 हजार नगद सहित सात-आठ थान सोने के गहने, दो एंड्रॉयड फोन व कीमती कपड़ा सहित तकरीबन चार लाख की डकैती कर ली. डकैतों ने घर में प्रवेश करते हुए बृजकिशोर सिंह की पत्नी शुभावती से पूछा कि तुम्हारा बेटा अमित कहां हैं, हथियार रखा है. बताओ कहां रखा है.

महिला ने डरे सहमे बोली कि हथियार हमारे घर नहीं है. अमित बाहर है. घटना की रात बृजकिशोर सिंह व अशोक सिंह के घर एक-एक महिला थी. घर के अन्य पुरुष सदस्य दिल्ली और रायपुर में रहते हैं. डकैत आधी रात को घर में प्रवेश किया. उसके बाद आराम से सभी कमरों में घंटों लूटपाट की. इस घटना के बाद दोनों महिलाएं दहशत में है. घटना के बाद पीड़ित महिलाओं ने इसकी जा़नकारी दिल्ली और रायपुर में अपने परिजनों को दी. उसके बाद गांव के लोगों को फोन पर घटना की जानकारी दी गयी. तत्पश्चात स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही सुबह साढ़े छह बजे स्थानीय थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर व आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मनीष कुमार साहा घटना स्थल पहुंच कर दोनों घरों की पीड़ित महिलाओं ने पूछ ताछ कर डकैती की घटना की जानकारी ली.