परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सोनापिपर गांव में रविवार की शाम दो पक्षों में भूमि विवाद में हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस मामले में सोमवार को दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज गई। एक पक्ष की उर्मिला देवी ने अपने पड़ोसी रामध्यान सिंह के खिलाफ आवेदन दिया है। इसमें भूमि विवाद को लेकर पुत्र व पुत्री सहित अपने को मारपीट कर घायल कर देने व 38 हजार रुपये का आभूषण छीन लेने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने मनोरंजन सिंह, सचिन सिंह, प्रफुल्ल सिंह, रानी कुमारी, रामध्यान सिंह, राकेश साह व रामध्यान सिंह की पत्नी को आरोपित बनाया है।
वहीं दूसरी प्राथमिकी प्रफुल्ल सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दर्ज कराई है। जिसमें जमीनी विवाद में अपने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गामा सिंह, पृथ्वी सिंह, विक्की सिंह, अंकित सिंह, उर्मिला देवी और ज्योति कुमारी पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में नकद रुपये व आभूषण छीनने का आरोप लगाया गया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है।