✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
चेहल्लुम और महावीरी अखाड़ा जुलूस मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले से पूर्व मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसका नेतृत्व एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ फिरोज आलम ने किया। फ्लैग मार्च निकाल कर आम जनता के भय को दूर करने का प्रयास किया गया। फ्लैग मार्च जेपी चौक से शुरू होकर शास्त्री नगर, नया किला, पुरानी किला, स्टेशन रोड, शांत वृट, तेलहट्टा बाजार, मखदुम सराय, बबुनिया रोड़, अस्पताल रोड़, थाना रोड़ सहित अन्य महत्वपूर्ण मोहल्ले एवं सड़कों में किया गया।
इस दौरान पुलिस की सायरन व जवानों के कदम ताल को देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। एसडीओ ने बताया कि चेहल्लुम व महावीरी अखाड़ा मेला को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। मार्च में नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय एवं पुलिस के लाइन के जवान मौजूद थे।