सिवान में दशहरा का मेला को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च

0

परवेज़ अख्तर/सीवान: शहर में आज रविवार से दशहरा का मेला शुरू हो रहा है।जिसे देखते हुए पुलिस आज अलर्ट मोड पर नजर आई। मेले से पूर्व जिला प्रशासन की ओर से शहर में बाइक से फ्लैग मार्च निकाला गया.दशहरा मेले के शातिपूर्ण और सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए सदर एसडीएम राम बाबू बैठा के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाला कर आम जनता के भय को दूर करने का प्रयास किया। एसडीएम श्री बैठा के नेतृत्व में एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद के साथ नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित सहित कई थानाध्यक्ष व पुलिस बल ने रजिस्ट्री कचहरी रोड से गोपालगंज मोड़, शास्त्री नगर,नया किला,पुरानी किला,स्टेशन रोड,थाना रोड,बबुनिया रोड,जेपी चौक,पकड़ी मोड़,बिंदुसार,ललित बस स्टैंड,श्री नगर सहित अन्य महत्वपूर्ण मोहल्ले एवं सड़कों पर बाइक से फ्लैग मार्च किया।एसडीएम श्री बैठा ने कहा कि मेला पूरी तरह से शातिपूर्ण और आपसी सहयोग से संपन्न होगा। जिलेवासियों की भागीदारी से निश्चित रूप से प्यार भाईचारा बना रहेगा और लोग एक दूसरे के साथ मिलकर पर्व व त्योहार मनाएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस की सक्रियता से आमजन में जगा विश्वास

जिले भर के पुलिस थानों और चौकियों में आज पुलिस ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की तलाशी के लिए अभियान चलाया।वहीं जिले भर में फ्लैग मार्च निकाला गया।चौक-चौराहों व गलियों में पुलिस की भारी मौजूदगी देखते हुए आमजन ने राहत की सांस ली तो वहीं आमजन में खुद की सुरक्षा के प्रति विश्वास भी बढ़ा हुआ देखा गया।

एसडीपीओ बोले आपसी सौहार्द बना रहे, पुलिस आपके साथ

जिले के सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य आपसी सौहार्द कायम रहे। इसका प्रयास करना है।साथ ही पुलिस आमजन के साथ है।उन्हें किसी भी अपराधी से या उपद्रवियों से डरने की आवश्यकता नहीं है।