चुनाव शांतिपूर्ण कराने को ले जवानों ने किया फ्लैग मार्च

0

परवेज अख्तर/सिवान : 12 मई को होने वाले छठे चरण के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को ले तथा मतदाताओं के अंदर से भय दूर करने को ले जवानों ने दरौली, नौतन समेत अन्य जगहों पर शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया तथा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने की अपील की। जवानों के फ्लैग मार्च से शरारती तत्वों में हड़कंप देखा गया। दरौली में थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, बस स्टैंड, थाना मोड़, चौराहा, छावनी होते हुए विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च मुख्यालय के विभिन्न मार्गों पर निकाली गई। इसके अलावा गाड़ियों द्वारा अगसड़ा, टड़वा आदि गांवों में फ्लैग मार्च किया जाएगा। फ्लैग मार्च में एसआइ उमाशंकर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल शामिल थे। वहीं नौतन में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में जवानों ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जगदीशपुर कोठी, सिसवा, मुरारपट्टी, खलवा, मठिया मोड़, बंका मोड़, नारायणपुर गंभीरपुर, बलवा, रामगढ़ भुलवनी आदि गांवों किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali