सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे :सचिव भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी

0
social distance

परवेज अख्तर/सिवान :- रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह ने आज अपराहन 03.30 बजे रेड क्रॉस द्वारा संचालित रक्त अधिकोष के कर्मियों के साथ रक्त अधिकोष में ही एक बैठक की. बैठक की अध्यक्षता वाईस चेयरमैन सुधीर कुमार जैसवाल ने किया. इस बैठक में मुख्य रूप से सीवान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के संदर्भ में रक्त अधिकोष की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया. विदित हो कि रक्त अधिकोष के दो कर्मी पॉजिटिव पाय गए थे जो अभी स्वस्थ है. सचिव ने सर्वप्रथम जिला प्रशासनं द्वारा कोविद 19 के बढ़ते प्रभाव को कम करने हेतु 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाय गए लॉक डाउन का स्वागत किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही साथ उन्होंने अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया. सचिव ने आगे बताया कि हमारे एवं रक्त अधिकोष कर्मी सतीश पांडेय के बारे में भी भ्रामक बाते फैलाई गई जो उचित नहीं है. हम दोनों स्वस्थ्य है. साथ ही साथ रक्त अधिकोष के बंद होने का भी प्रचार किया जा रहा है जो असत्य ओर तथ्य से परे है. रक्त अधिकोष में कर्मियों की कमी के बावजूद प्रातः 10 बजे से संध्या 4 बजे तक सेवा दी जा रही है.

अंत में सभाध्यक्ष जायसवाल ने रक्त अधिकोष, कर्मचारियों ओर सचिव के संबंध में अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई करने का आग्रह किया. उन्होंने सामाजिक दूरी, सैनिटाइजर का प्रयोग तथा साबुन के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि इस विषम परिस्थिति में हमे सरकार तथा प्रशासन को सहयोग करना चाहिये. इस अवसर पर श्याम सुंदर सोमानी, डॉ सीबी मिश्रा, प्रो. असरार अहमद, ओम प्रकाश मिश्रा, डॉ दिनेश, सुनील कुमार अग्रवाल, राजीव रंजन राजू समेत रेड क्रॉस कर्मी मल्लिका कुमारी, बीरेंद्र पांडेय च रियाजुद्दीन अनवर उपस्थित थे.