परवेज अख्तर/गोपालगंज:- उतर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ थावे भवानी के मंदिर का पट दर्शन के लिए अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है। मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडे जी द्वारा प्रत्येक दिन सुबह व शाम का आरती पूजन व भोग राग लगाया जा रहा है और मंदिर बन्द कर दिया जा रहा है। यहां सैकड़ों की संख्या में बन्दर है।जिनको मंदिर खुलने के दिनों में भोजन की कमी नही होती थी। लेकिन बन्दी के इन दिनों में भोजन के लाले पड़ने लगे थे,जिसको देखते हुए मंदिर व स्थानीय थाना की ओर से प्रत्येक दिन सुबह व शाम में पूड़ी व बादाम दाना काफी मात्रा में लाकर सभी बंदरों को खिलाया जा रहा है।इस पुनीत कार्य की समूचे जिले में चर्चा का विषय बनी है।
विज्ञापन