दयानंद आयुर्वेदिक कॉलेज में चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

0
aayogan

परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय दयानंद आयुर्वेदिक पीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में योगशाला में सेंटर ऑफ नेचुरल थेरैपी ट्रस्ट द्वारा एक्यूप्रेशर पर चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी तथा मंच संचालन प्रो. डॉ. योगेंद्र नाथ पांडेय ने किया। मंच पर ट्रस्ट की डॉ. सरिता चंद्र, इस्लामिया पीजी कॉलेज के केमिस्ट्री विभाग की डॉ. संगीता एवं जुलॉजी विभाग की नलनी सिन्हा,अरविंद महाविद्यालय के चिकित्सा विभाग के प्रो. राम पांडेय उपस्थित थे। इस मौके पर एक्यूप्रेशर चिकित्सा प्रशिक्षण को पटना से आए डॉ. सिकेत सेन गुप्ता और डॉ. तबस्सुम शहनाज ने प्रशिक्षण दिया। कॉलेज सह अस्पताल के प्राचार्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी ने बताया कि आयुर्वेद में एक्यूप्रेशर को मर्म चिकित्सा के तहत जाना जाता है, जिसका इतिहास अपने भारत में 5000 वर्ष से भी ज्यादा पुराना है। वहीं डॉ. सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने आयुर्वेद में एक्यूप्रेशर के ऊपर प्रकाश डाला। डॉ. योगेंद्र नाथ पांडेय ने एक्यूप्रेशर के तहत मानव शरीर में प्वाइंटस को बताया। सभा में आयुर्वेद महाविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी और अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी शामिल थे। प्रशिक्षण संचालन में महाविद्यालय के कर्मचारी सुधीर द्विवेदी एवं प्रकाश पांडेय का विशेष योगदान रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali