महाराजगंज में पहली बार हुआ टेस्ट ट्यूब से जुड़वा बच्चे का जन्म

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज में मंगलवार की सुबह पहली बार टेस्ट ट्यूब के माध्यम से जुड़वा बच्चे का जन्म हुआ। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जुड़वा बच्चे का जन्म होने से स्वजनों में खुशी का माहौल है। यह कारनामा अनुमंडल मुख्यालय स्थित एमएसआर हास्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर की डा. शबीना जावेद के प्रयास से हुआ है। इस संबंध में डा. शबीना जावेद ने बताया कि नवजात के माता-पिता शादी के आठ वर्ष बाद भी बच्चा नहीं जनन से मायूस रहते थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

करीब दो वर्ष पूर्व इन लोगों ने मुझसे मुलाकात की और अपनी परेशानी को मेरे समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि मैं अपनी देखरेख में बनारस के आइवीएफ स्पेशलिस्ट चिकित्सक डा. अन्नु अग्रवाल से संपर्क कर टेस्ट ट्यूब बेबी का प्रस्ताव दिया। नौ माह तक गर्भवती को अपनी देखरेख में उपचार किया। नौ माह पूरा होने के बाद गर्भवती महिला ने एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया। जच्चा- बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।