- पंचायत में हो हॉस्पिटल का निर्माण ताकि इलाज के लिए न जाना पड़े छपरा सीवान :
- एम्बुलेंस से नामांकन के लिए पहुँचा प्रत्याशी रहा चर्चा का विषय
रसूलपुर /एकमा -प्रखण्ड मुख्यालय में हो रहे पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए मुखिया पद का एक प्रत्याशी एम्बुलेंस से पहुँचा। एम्बुलेंस से नामांकन के लिए प्रत्याशी के आने पर लोग अचरज में पड़ गए जो दिन भर चर्चा का बिषय रहा देवपुरा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संतोष कुमार शाही एंबुलेंस से नामांकन करने पहुंचे और 29 नवंबर को होनेवाले नौवें चरण के चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।सूत्र बताते हैं कि संतोष शाही विगत 5 वर्षों से अपने पंचायत को स्मार्ट पंचायत बनाने हेतु प्रयासरत है और इनके द्वारा समय समय पर गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर, मास्क वितरण, सेनेटाइजर और डस्टबिन का वितरण के साथ वाहन चलाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। संतोष गांव में अस्पताल बनाने हेतु और स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने हेतु मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी सारण को लिखित पत्र भी दिया है।
नामांकन के बाद संतोष कुमार शाही ने बताया कि कोरोना काल में जब लोगों को स्वास्थ्य संबधी समस्याएं हो रही थी तब भी मैने लोगों के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराया।उन्होंन कहा कि एंबुलेंस से नामांकन कराने आने का मुख्य उद्देश्य सरकार तक अपनी बात को पहुंचाना है ताकि ग्रामीण स्तर पर मेडिकल की सुविधा ठीक से उपलब्ध हो ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को इलाज कराने के लिए गावों से चालीस पचास किलोमीटर दुर तक नही जाना पड़े। संतोष शाही का नारा है कि पंचायत में हो हॉस्पिटल का निर्माण ताकि इलाज के लिए ना जाना पड़े छपरा सिवान। बिदित हो कि संतोष शाही पुरे देश में हेल्मेट मैन से प्रसिद्ध दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल संदीप कुमार शाही के अनुज हैं।संदीप शाही सड़क दुर्घटना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।