परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हिलसड़ गांव के समीप एनएच 101 पर रविवार को एक बालू लदे ट्रक को रोकर पुलिस की गश्त पार्टी द्वारा उसके चालक व खलासी से अवैध वसूली व पिटाई का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 101 को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया और खलासी की रिहाई व दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। घंटों सड़क जाम के कारण यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया। ट्रक चालक के पक्ष में कई वाहन चालकों ने भी सड़क के बीचोबीच अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और जाम में सहयोग करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ योगेश दास, डीआई महावीर मांझी, मुखिया हरेश सिंह, भाजपा मंडलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय, अनिल सिंह ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया और दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखे जाने का आश्वासन दिया इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम को हटाया।
बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली व चालक-खलासी की पिटाई के विरोध में सड़क जाम
विज्ञापन