परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के दयानंद आयुर्वेदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं अस्पताल में बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान 21 जून को पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अस्पताल परिसर में योगाभ्यास कराने की बात कही गई। गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सह सीसीआइएम सदस्य डॉ. प्रजापति त्रिपाठी ने की। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय के अस्पताल परिसर के योगा हॉल में महाविद्यालय के योग शिक्षक डॉ. अखिलेश्वर तिवारी प्रतिदिन नगर एवं ग्रामीण इलाकों से आए महिलाओं एवं पुरुषों को योगाभ्यास कराते हैं, उन्हीं के द्वारा अस्पताल परिसर में योगाभ्यास कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि योग ही एक ऐसी चिकित्सा पद्धति है, जिसमें बिना दवा के इलाज द्वारा आम आदमी को फायदा होता है। बताया कि पंचम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को योगाभ्यास शिविर के दौरान कई प्रकार के योग के साथ गर्मी से बचाव का विशेष योग अभ्यास कराया जाएगा। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु प्राचार्य द्वारा एक समिति का गठन किया गया, जिसमें प्रो. डॉ. योगेंद्रनाथ पांडेय को संयोजक तथा डा. श्रीराम पांडेय, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राजा प्रसाद को सदस्य मनोनीत किया गया है। वहीं योगाचार्य अखिलेश्वर तिवारी, वीरेंद्र पाठक, अरुण पांडेय, प्रकाश पांडेय, पंकज द्विवेदी, मनोज तिवारी, मनोज पांडेय को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु नियुक्त किया गया। मौके पर महाविद्यालय एवं अस्पताल के सभी शिक्षक, चिकित्सक, शिक्षकेतर एवं चिकित्सकेतर कर्मचारी मौजूद रहे।
योग दिवस को सफल बनाने को ले किया गया समिति का गठन
विज्ञापन