गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा पंचायत के पूर्व बीडीसी पर हुआ था जानलेवा हमला
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सोहागरा पंचायत के पूर्व बीडीसी पर हुए जानलेवा हमला मामले में बहू समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घायल पूर्व बीडीसी सोहगरा पूरब पट्टी निवासी सुधीर सिंह ने थाने में दिये आवेदन में लिखा है कि मेरी बहू जीरादेई थानाक्षेत्र के भरथुई गांव निवासी कृष्णा सिंह की बेटी जया सिंह से पारिवारिक विवाद चल रहा था. जिस वजह से जया व उसके पिता एवं भाईयों ने मिलकर साजिश के तहत मुझपर जानलेवा हमला कर गोली मारी है. उन्होंने बहू जया उसके पिता कृष्णा सिंह, भाई पंकज सिंह, ऋषि रंजन सिंह व अभिनंदन सिंह को आरोपित किया है. घटना के दिन बोलेरो व बाइक से आकर आरोपितों ने कुछ अज्ञात अपराधियों संग साजिश रचकर घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि सुधीर सिंह के आवेदन पर थानाकांड संख्या 04/20 धारा 341, 224, 307, 447, 506, 120बी०व 27 आर्म्स एक्ट के तहत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. विदित हो कि गत 31 दिसंबर की देर शाम गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा पूरब पट्टी निवासी स्व. नथुनी सिंह के पुत्र पूर्व बीडीसी सदस्य सह भाजपा नेता सुधीर सिंह अपनी पत्नी उर्मिला संग दरवाजे पर आग ताप रहे थे उसी समय बोलेरो से आये अपराधियों ने उनपर अंधाधुंन फायरिंग कर गोली मार दी थी. इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज कराकर गोरखपुर से लौटने के बाद उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.