सिसवन गोली कांड में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना के नोन्यापट्टी मे शनिवार की रात हुए गोली कांड में सिसवन थाने की पुलिस ने नामजद अभियुक्त रवींद्र दुबे को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। सिसवन थाने की पुलिस को सीमावर्ती इलाकों के दियारा क्षेत्र में रवींद्र दुबे की छुपने की खबर मिली। सूचना पाकर सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दियारा क्षेत्र की घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध में घायल पंकज साह के भाई कंचन साह ने सिसवन थाने में आवेदन देकर नोन्यापट्टी गांव निवासी कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र दुबे और उनके दो पुत्र अमित दुबे और अंकित दुबे को आरोपित किया है। कंचन साह ने थाने को दिए आवेदन में लिखा है कि वह अपने घर पर टहल रहा था, तभी अंकित दुबे अपने पिता और भाई के साथ आए और मेरे भाई से 18200 रुपये की मांग करने लगे।भाई द्वारा अभी पैसा नहीं होने की बात कहे जाने पर अंकित दुबे आगबबूला हो उठे और जान मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मेरा भाई घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंकज साह को इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले गई, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali