गुठनी के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि ने दिवंगत मुखिया के परिजन को किया आरोपित

0
FIR
  • मामला पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी पर जानलेवा का
  • दिवंगत वर्तमान मुखिया के परिजन सहित सात नामजद

परवेज़ अख्तर/सिवान:
गुठनी के सोहगरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी पर हुये जानलेवा हमला मामला में सोहगरा पंचायत के दिवंगत वर्तमान मुखिया राकेश सिंह के परिजनों सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल में ईलाजरत पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी के नगर थाने पुलिस को दिये गये फर्दव्यान के आधार पर गुठनी थाने में दर्ज थानाकाण्ड संख्या 4/21 धारा 147, 148, 341, 323, 307, 379, 504, 506 भादवी के तहत सोहगरा पूरब पट्टी के सात लोग नामजद है. प्राथमिकी के अनुसार आरोपितों में पंचायत के दिवंगत मुखिया राकेश सिंह के भाई रमेश सिंह तथा रमेश के तीन पुत्र रॉबिन उर्फ बड़े सिंह, विकास सिंह व बलबीर उर्फ छोटे सिंह तथा अरविंद सिंह व इनके पुत्र राजबीर उर्फ अंशु सिंह के अलावा सुरेश सिंह के पुत्र कमलेश सिंह शामिल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैजनाथ चौधरी ने पुलिस को दिये फर्दव्यान में बताया है कि रोज की भांति घटना के दिन गत 5 जनवरी को गुठनी अपना काम निपटा कर घर जा रहा था और सोहगरा पूरब पट्टी मोबाईल टावर के समीप ज्योहीं पहुचा की घात लगाये उपरोक्त लोग अचानक हमला कर दिया.विदित हो कि सोहगरा घाट निवासी स्व रामायण चौधरी के पुत्र पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ चौधरी गत 5 जनवरी को संध्या समय गुठनी से घर जा रहे थे कि रास्ते मे ही सोहगरा पूरब पट्टी गांव के मोबाईल टावर के समीप उनपर जानलेवा हमला हो गया था.बुरी तरह घायलावस्था में उन्हें गुठनी पीएचसी लाया गया जहां से चिकित्सकों ने सीवान सदर रेफर कर दिया और अभी वे सीवान सदर अस्पताल मद ईलाजरत है.