परवेज अख्तर/सिवान:
पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी सभापति सिंह की जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मलमलिया मोड़ स्थित उनके स्मारक परिसर में गुरुवार को श्री राम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के अध्यक्षता में मनाई गई. इस अवसर पर गोरियकोठी के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह मुख्य अतिथि रहे. मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी स्व सभापति सिंह के प्रतिमा पर सभी गणमान्य लोगो ने फुल मला चढ़ा नमन किया एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया. राजनीतिक के क्षेत्र में कार्य करने वाले हर किसी को सभापति बाबू के जीवन से सिख लेने की अपील की गई.
उन्होंने कहा कि सभापति बाबू की सादगी अनुकरणीय था. वे क्षेत्र को धाम समझते थे. गांव एवं गरीब से विशेष लगाव था. पूर्व सांसद प्रभूनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि सभापति बाबू गरीबों के मसीहा थे. गरीबी उन्मूलन की लड़ाई पूरी जिंदगी लड़ते रहे.सभापति बाबू जैसे सपूत विरले समाज, परिवार को मिलता है. उन्होंने कहा कि सभापति बाबू लगातार चार बार विधायक एवं एक बार मंत्री भी रहे. मौके पर ह्न्नी वर्मा, अशोक राय, बिरजू सिंह, मनोज सिंह, आलम हुुसैन, रंजीत सिंह, जंगली बाबा तथा सभा पति बाबू के परिजन भी उपस्थित रहे.