पूर्व सांसद मामला: राजीव रोशन हत्याकांड मामले में कांस्टेबल ने दी गवाही

0
shahabuddin

परवेज अख्तर/सिवान : मंडल कारा में गठित विशेष अदालत में शुक्रवार को पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन से जुड़े चार मामलों की सुनवाई की गई। विशेष अदालत के विशेष सेशन न्यायाधीश एके झा की अदालत में राजीव रोशन हत्याकांड से जुड़े पूरक मामले अखलाक एवं चंदन के मामले में गवाही हुई। अदालत में विशेष लोक अभियोजक जय प्रकाश सिंह ने अभियोजन पक्ष की ओर से कांस्टेबल आफताब आलम को गवाही के लिए प्रस्तुत किया। आफताब आलम ने अपनी गवाही में मृतक राजेश रोशन की अस्पताल पहुंचाए जाने के संबंध में अपनी गवाही दर्ज कराई। बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ने मामले में जिरह किया। एक अन्य क्रिमिनल रिवीजन मामले में संक्षिप्त सुनवाई हुई। उधर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडेय की अदालत में तीन मामलों की सुनवाई की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जेल के अंदर रुपयों की बरामदगी से जुड़े मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा बहस समाप्त किए जाने के पश्चात शुक्रवार को बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन ने मामले में बहस आरंभ कर दिया। बहस पूरी नहीं की जा सकी एवं शेष बहस लिए अदालत ने दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। इसी अदालत में जेल के अंदर औचक निरीक्षण के दौरान कुछ अन्य आपत्तिजनक सामान की बरामदगी से जुड़े मामले में तत्कालीन अपर समाहर्ता बालेश्वर प्रसाद की गवाही के लिए हाजिरी दी गई थी, किंतु इस मामले में कुल 13 नामजद अभियुक्त हैं जिनमें दो अभियुक्तों की मृत्यु विचारण के दौरान हो गई है। शेष सभी अभियुक्त अनुपस्थित थे। इसलिए उनकी उपस्थिति हेतु अदालत ने आवश्यक आदेश पारित करते हुए गवाही के लिए दूसरी तिथि निर्धारित कर दिया। अदालत ने अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक जयप्रकाश सिंह के अलावा सहायक अपर लोक अभियोजक रघुवर सिंह, रामराज प्रसाद तथा बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अभय कुमार राजन, मो. मोबीन एवं अन्य उपस्थित थे