पूर्व सांसद की फिर हालत बिगड़ी : माहे रमजान के तीसरे जुमे में खतिबो इमाम के पीछे दुआ के लिए उठे सैकड़ों हाथ

0
shahabuddin ki tabiyat kharab hui
  • सरकार द्वारा फरमान गाइडलाइन के अनुसार मस्जिदों में नमाजियों की अच्छी खासी नहीं थी भीड़
  • लोगों ने मांगी दुआ : ए अल्लाह तबारक व ताला मेरे मुल्क को वबा से निजात अता फरमा

परवेज अख्तर/सिवान :
कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व सांसद डॉ मो. शहाबुद्दीन की तबीयत फिर अचानक बिगड़ गई है। दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में कई नामी-गिरामी चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज जारी है। यहां बताते चलें के पूर्व सांसद डॉ मो.शहाबुद्दीन को कोरोना संक्रमित होने का पता तब लगा की जब 20 अप्रैल को उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बाद में तिहाड़ जेल के आला अफसरों की हिदायत पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। यहां बताते चलें कि डीडीयू अस्पताल में बिहार के कई नामी-गिरामी प्रशासनिक पदाधिकारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जिनका इलाज डीडीयू अस्पताल में ही चल रहा है।

उधर सिवान के पूर्व सांसद डॉ. मो. शहाबुद्दीन की हालत फिर से नाजुक होने के कारण सिवान जिले के सभी मस्जिदों में माहे रमजान के तीसरे जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के खतिबो इमाम ने अल्लाह तबारक व ताला से दुआ की। हालांकि सरकार द्वारा फरमान गाइडलाइन के अनुसार जिले के सभी मस्जिदों में अच्छी खासी नमाजियों की तादाद नहीं देखी गई। मस्जिद के खतिबो इमाम के पीछे जुमा की नमाज अदा कर रहे लोगों ने खतिबो इमाम के दुआ के पीछे …आमीन आमीन….की सदा लगाई और रब्बुल आलमीन से यह दुआ की गई की जल्द से जल्द इस मुल्क में आई वबा से निजात अता फरमा।