पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह पिता दीनानाथ सिंह के लिए न्याय मांगने आया हूं तरैया में: युवराज सुधीर सिंह

0

छपरा: तरैया विधानसभा क्षेत्र के सतजोरा पंचायत में निर्दलीय प्रत्याशी युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि तरैया की लड़ाई में वे भले वे उम्मीदवार है उनकी असली ताकत मतदाता हैं उनकी हार जीत तरैया की हार जीत है उन्होंने यहां के लोगों के आदेश से निर्दलीय ताल ठोक रहे है पिता दीनानाथ सिंह बड़े पिता प्रभुनाथ सिंह जेल में है उसका भी दर्द दिल में है 13 वर्षों से तरैया के लोगों की सेवा कर रहे हैं उन्होंने कभी कोई जात पात नहीं किया कभी कोई ऊंच-नीच नहीं किया जो कोई भी जरूरतमंद था उसकी हर संभव सहायता की। तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राय सुधीर सिंह का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनता की ताकत के आगे सभी ताकत फेल है। तरैया की महान जनता ने इस बार बदलाव का मूड बनाया है वे उनके प्रतिनिधि है प्रत्याशी वे हैं पर चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवराज सुधीर सिंह ने कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी हैं वह तरैया के लोगों के दुख दर्द के विगत 15 वर्षों से भागी रहे हैं उनके बड़े पिताजी प्रभुनाथ बाबू और उनके पिता दीनानाथ सिंह का भी तरैया के लोगों से काफी घनिष्ठ संबंध रहा है तरैया के मान अभिमान की लड़ाई उनका परिवार बरसों से लड़ते आया है इसी कारण से तरैया के लोगों से उनका भावनात्मक लगाव है और वह लोगों की सेवा के लिए तरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं अपने साथ चल रहे युवकों के हुजूम के बारे में उन्होंने कहा यह लोगों का प्यार है स्नेह है वे लोगों के बीच के नेता हैं और लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि चुनाव जीतकर जाने के बाद तरैया के विकास से कमीशन खोरी को खत्म करेंगे आम आदमी को मिलने वाली सुविधाएं उसके घर तक जाएगी कोई भी सरकारी योजना फाइलों में कैद नहीं होगी दलाली कमीशन खोरी बंद होगी क्षेत्र में जो समस्याएं हैं उसका निदान होगा।