परवेज अख्तर/सिवान :- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की दूसरी पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष संजय कुमार पांडे के अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किया गया. इस अवसर पर दरौंदा के विधायक कणॆजीत सिंह व्यास सिंह ने कहां अटल जी का योगदान हम सब नहीं भुला सकते हैं. पूर्व विधान पार्षद एवं पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा अटल जी हम सबके लिए प्रातः स्मरणीय है. भारतीय जनता पार्टी सहकारिता मंच के प्रदेश संयोजक प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह ने कहा कि अटल जी के कार्यों की व्याख्या की जाए तो हमें कई दिन लग जाएंगे.
अध्यक्ष संजय पांडे अटल जी के राष्ट्रीय राजमार्ग योजना का बखान करते हुए कहा कि आज देश राष्ट्रीय राजमार्ग को देखकर यह समझ सकता है अटल जी कितने दूरदर्शी व्यक्तित्व के धनी थे. जिला के प्रवक्ता देवेंद्र गुप्ता ने कहा स्वर्गीय अटल जी पार्टी के स्थापना कार्यक्रम में ही काव्य पाठ के माध्यम से सभा को संबोधित करते हुए कहा था अंधेरा छटेगा और कमल खिलेगा. जब गठबंधन की सरकार के प्रधानमंत्री के रूप में भी संबोधित करते हुए कहा था कि जब हम बहुमत में होंगे तब धारा 370 एवं राम मंदिर के समस्या को भी सुलझाने का पहल करेंगे.
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ भाजपा नेता सह अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप, जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, शर्मा नंदराम, जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार बंटी, अविनाश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रोफ़ेसर कुमार सत्यम सिंह, आईटी सेल के संयोजक सौरव शेखर, मीडिया प्रभारी कुंदन सिंह सैनिक प्रकोष्ठ के आईटी संयोजक रामबाबू गुप्ता, सरल यादव, विद्या भूषण तिवारी अरुण कुमार तिवारी इत्यादि कार्यकर्ता ने अपनी श्रद्धांजलि निवेदित किया.