परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सकरी बाजार निवासी व बक्सर जिले के डुमरांव थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अवधेश चौधरी का शव बुधवार के सुबह महराजगज थाना क्षेत्र के तकीपुर गाँ व के समीप मिलने की खबर सकरी गाव में पहुंचते ही मचा कोहराम इस खबर से पूरा गांव सकते में आ गया । गां व में मातमी सन्नाटा फैल गई । गां व का सर्वाधिक लोग तकीपुर के लिए कूच कर गए । तकीपुर और सकरी के बीच चार किलो मीटर की दूरी बताई जाती है । अवधेश चौधरी मंगलवार जे शाम ही घर आया था। रात में खाना खाने के बाद वह घर के सामने बनी दलान में सो गया । सुबह उसके शव तकीपुर मिलने की खबर आयी ।पति की हत्या की खबर सुन पत्नी बृजा देवी अपने चार पुत्रों पंकज कुमार , बबलू कुमार , सोनू कुमार , विकास कुमार एवं एक पुत्री पूजा कुमारी के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त किया मृतक अवधेश चौधरी की थी दो दो शादियां … दूसरी बीवी को ज्यादा देता था समय। पहली बीवी के साथ कई बार हो गई है भरण पोषण करने के लिए पंचायत । पहली बीवी को देता था पंचो के निर्देश पर खर्चा । पहली बीवी अपने चार पुत्रों एवं एक बेटी के साथ रहती है सकरी में । जबकि दूसरी बीवी को महराजगंज में रखने की बात सामने आई है। घटना की खबरमिलते ही पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी , बी डी सी सदस्य हरिकिशोर चौधरी , पूर्व बी डी सी सदस्य पप्पू कुशवाहा सहित अन्य ग्रामीणों ने पहुंच परिजनों को सांत्वना दी ।
घर से चार किलो मीटर के दूरी महराजगंज थाना क्षेत्र में मिला शव
विज्ञापन