परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के रेडीमेड व कोल्डड्रिंक्स व्यवसायी व राजेन्द्र चौक निवासी रामचन्द्र प्रसाद के पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पर हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। इस घटना में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपित शहर के मोहन बाजार निवासी हरेकृष्ण प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार, कुंदन प्रसाद का पुत्र बुल्लू प्रसाद, देवरिया निवासी राजवंशी पटेल का पुत्र अमित पटेल और दरौंदा थाना क्षेत्र के बाल बंगरा निवासी ब्रजेश प्रसाद का पुत्र नीरज कुमार है। मालूम हो कि गत 16 अगस्त को व्यवसायी पर बाइक सवार आरोपितों ने उस समय फायरिंग कर दी, जब वह रेडिमेड दुकान के समीप ही स्थित अपने घर जा रहा था। इस घटना में व्यवसायी और एक महिला जख्मी हो गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे। इस घटना के बाद शहर में दहशत का माहौल कायम हो गया था। एसपी नवीनचन्द्र झा ने बताया कि व्यवसायी पर हुई गोलीबारी की घटना का भंडाफोड़ कर लिया गया है। इस घटना में शामिल चार आरोपितों को छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा जिस पिस्टल से फायरिंग की गई थी उसे भी बरामद कर लिया गया है।
व्यवसायी पर गोली चलाने वाले चार आरोपित धराए
विज्ञापन