- सांसद व विधायक के समर्थकों के बीच हुयी थी मारपीट
- एक पक्ष के लोगों ने जिला पार्षद के परिजनों को बनाया था निशाना
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के नबीगंज प्रखंड के पड़ौली पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए हरायपुर स्कूल में चलाए जा रहे कम्युनिटी किचेन के समीप शनिवार की शाम हुए विवाद में पुलिस को चार आवेदन प्राप्त हुए है. पुलिस प्राप्त चार आवेदनो की जांच कर रही रही है. बता दें की लकड़ी नबीगंज प्रखण्ड के पड़ौली पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकारी स्तर पर हरायपुर स्कूल परिसर में कम्युनिटी किचेन चलाया जा रहा था. शनिवार को हरायपुर कम्युनिटी किचेन पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल व बीजेपी नेता देवेशकांत सिंह पहुंचे व इनके समर्थकों ने कम्युनिटी किचेन की पंजी मांगी.
इसी बात पर सांसद के समर्थक व स्थानीय मुखिया अजित कुमार सिंह के समर्थक आपस में उलझ गए. इस दौरान दोनों पक्ष के लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष का इलाज बसंतपुर व दूसरे पक्ष का इलाज नबीगंज पीएचसी में हुआ. शनिवार की देर शाम सांसद व विधायक समर्थकों में हुई मारपीट मामले की चर्चा अभी थमी नहीं थी की जिला पार्षद मेनका रमन के भैसुर, जेठानी समेत तीन लोगों को एक पक्ष ने निशाना बनाते हुए मारपीट कर घायल कर दिया.
जिला पार्षद के घायल परिजन बसंतपुर पीएचसी पहुंचे. जहां तीनों घायलों का इलाज किया गया. इस संदर्भ में नबीगंज ओपी में 2 व बसंतपुर थाना में 2 आवेदन दिया गया है. इस बारे में महाराजगंज एसडीपीओ हरीश शर्मा ने बताया की बसंतपुर थाना व लकड़ी नबीगंज ओपी में मामले को लेकर 4 आवेदन पुलिस को प्राप्त हुए है. जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.