कोरोना का कहर : सिवान के हसनपुरा में कोरोना संक्रमित चार लोगों ने दम तोड़ा

0

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हसनपुरा थाना क्षेत्र के पसीवड़ गांव निवासी व पीडीएस दुकानदार 60 वर्षीय लक्ष्मण प्रसाद की कोरोना से गोरखपुर में इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह को मौत हो गयी. मौत की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप व्याप्त है. मौत के पश्चात दिवंगत के पुत्रों ने एंबुलेंस से गोरखपुर से घर लाया. उसके बाद उनके पुत्रों ने किसी को शव यात्रा में शामिल नहीं होने दिया. मां को एक झलक दूर से शव को दिखा कर फिर सिसवन के सरयू घाट ले जाकर दाह संस्कार कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित संक्रमित मरीज की मंगलवार की सुबह 3:30 बजे मौत हो गई है. मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी स्व. हीरालाल साह के 60 वर्षीय पुत्र यदुनाथ साह के रूप में हुई है, यदुनाथ साह के चेस्ट में पेन थाऔर तेजी से सांस फूल रहा था. सोमवार को उसे महाराजगंज डीसीएचसी में भर्ती किया गया था. जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य मुन्ना सिंह अधिवक्ता की मंगलवार को मृत्यु गोरखपुर मे हो गई हैं. वे कोरोना से संक्रमित थे. परिजनों ने इलाज के लिए गोरखपुर में भर्ती कराया था. अधिवक्ता मुन्ना सिंह आंदर प्रखंड के निवासी थे.

सोमवार को शहर के रेड क्रास में कोविड जांच कराने आयी एक 52 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. बताया जाता है कि परिजन उसे गंभीर स्थिति में जांच कराने के लिए लाये थे. सैंपल देने के बाद उसकी हाल और बिगड़ गयी. सदर अस्पताल ले जाते ही उसकी मौत रास्ते में हो गयी. बाद में परिजनों ने आकर रिपोर्ट देखा तो पॉजिटिव था.कर्मचारियों के कहने के बाद भी उन्होंने जांच का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया.