परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना के उसरी बुजुर्ग निवासी बदरी कुर्मी के बंद मकान में पुलिस ने बीती संध्या अपराध का योजना बनाते चार बादमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बादमाशों में उसरी बुजुर्ग निवासी स्व. गेना कुर्मी का पुत्र सनोज कुर्मी सहित तीन अन्य उसके साथी शामिल है. पुलिस ने बादमाशों के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा बम बरामद किया है. बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दल बल के साथ बाइक से बदरी कुर्मी के घर को चारों तरफ से घेर लिया. उस वक्त सभी घर के अंदर अपराध का योजना बना रहे थे. पुलिस को आने की अदेशा व अपने को घिरते देख सभी भागने की प्रयास करने लगे.
इस दौरान सनोज भागने के क्रम में छत से गिर गया. जिससे वह घायल हो गया.जिसका पुलिस ने हिरासत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराकर पुन: थाने लायी.थानाध्यक्ष ने बताया कि सनोज कुर्मी पर तकरीबन आधा दर्जन मामले दर्ज है. बहरहाल पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सोमवार को एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने थाना पहुंच कर सभी से गहन पूछताछ की. इस दौरान एसडीपीओ श्री पांडेय ने कहा कि अनुसंधान किया जा रहा है. सभी पूछताछ भी की जा रही है. मौके पर आंदर प्रभाग के इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, आंदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अलावे अन्य पुलिस बल उपस्थित रहे.