श्यामपुर बाजार की घटना में भी कई हिरासत में
पुलिस कर रही है बताने से इंकार
परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार में रविवार को लूट के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने सभी थानों के पुलिस पदाधिकारियों को इलाके में वाहनों के विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है। वहीं उक्त लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसआइटी टीम का भी गठन किया गया है। ताकि घटना में शामिल अपराधियों को हर हाल में गिरफ्तार किया जा सके। इसी कड़ी में श्यामपुर बाजार से कुछ ही दूरी पर वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में एसआइटी ने तीन अपराधियों को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। इसके बाद गिरफ्तार अपराधियों को मुफस्सिल थाना लाया गया जहां उनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों में एक देवेंद्र उर्फ छोटन नामक अपराधी बताया जाता है। जबकि दो अन्य मैरवा के बताए जाते हैं।एसआइटी ने पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर हुसैनगंज थाना इलाका के एक मास्टर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल बरामद होने की सुचना प्राप्त हो रही है।ऐसा माना यह जा रहा है कि पुलिस को इन अपराधियों पर ही लूट की घटना को अंजाम देने का शक है। वहीं दूसरी तरफ लूट की घटना के बाद से पुलिस ने गोपालगंज में संपर्क किया। मृत अपराधी के पॉकेट से मिले आधार कार्ड के बिना पर पुलिस ने मीरगंज थाना प्रभारी से संपर्क किया। इसके बाद इसी क्रम में बॉर्डर एरिया में जांच के दौरान तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई। लूटकांड मामले में चार संदिग्ध को हिरासत में ले पूछताछ शुरू किया।वही दूसरी ओर मुफ्फसिल थाने के श्यामपुर बाजार में लूटकांड की घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस ने चार संदिग्धों को शहर से रविवार की रात हिरासत में लिया है। इन्हें मुफ्फसिल थाना में रखा गया है और इनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि इसके बारे में किसी भी अधिकारी ने कुछ भी नहीं बताया। बता दें कि सोमवार को मुफस्सिल थाना के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी।उधर ये भी सुचना आ रही है की रविवार को श्यामपुर बाजार में जिस अपराधी को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला था उसकी पहचान के बाद उसके शव को जब सीवान पुलिस द्वारा परिजनों को सौपने की कोशिश की गई तो उसके परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है।मृत अपराधी मीरगंज थाना इलाका का एक कुख्यात अपराधी था।जिसके बिरुद्ध हत्या व गोली मार लूट के कई संगीन मामले गोपालगंज व सीवान में दर्ज है।मृत अपराधी सीवान जेल में भी रह चूका है।ग्रामीणों की पिटाई से घायल अपराधी पटना में जीवन व मौत से जूझ रहा है जिसका इलाज सीवान पुलिस की देख रेख में चल रहा है।यहाँ बतादें की श्यामपुर बाजार की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है।इलाके में सक्रिय अपराधियों की सूचि पुलिस तैयार कर इलाके में सघन छापेमारी कर रही है।कई सक्रिय अपराधी हो रहे पुलिस छापेमारी के डर से भूमिगत हो गए है तो कई अपराधी दूसरे राज्यों में शरण लिए है।पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए कई तरकीब भी अपना रही है।