परवेज अख्तर/सिवान : जिले के आंदर प्रखंड के असांव गांव में शनिवार की सुबह करीब आठ बजे अचानक सनई गोड़ के झोपड़ीनुमा घर में भीषण आग लग गई, जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते चार झोपड़ियों को अपने आगोश में ले लिया। इस अगलगी से कई पेड़ झुलस गए। आग को बुझाने के क्रम में घर का युवक राजू गोड़ भी आंशिक रूप से झुलस गया तथा तीन-चार बच्चों के हाथ एवं पैर हल्का झुलस गए। घायल सभी एक ही परिवार के हैं। सभी का इलाज इलाज स्थानीय क्लीनिक में कराया जा रहा है। वहीं इस अगलगी में बकरी के चार मेमने भी जलकर मर गए एवं तीन बकरियां झुलस कर घायल हो गईं। अगलगी में चारों झोपड़ियों में रखे तीन साइकिल, खोप सहित 6 बोरा गेहूं एक ठेला, चार बोरा धान, कपड़ा, फर्नीचर आदि समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गईं। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। अग्निपीड़ित सनई गोड़ ने बताया कि इसकी सूचना आंदर सीओ एवं असांव थानाध्यक्ष को दे दी ई है। थानाध्यक्ष परशुराम सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल किया। आग की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक अमरनाथ यादव,जिला पार्षद शीतल पासवान घटनास्थल पहुंचकर पीड़ितों को आश्वासन देते हुए सरकार से मुआवजा दिलाने की बात कही। इस संबंध में जीरादेई एवं आंदर प्रभार के सीओ अनुज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की गई है। मुआवजा के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा।
चार झोपड़ियां जलकर राख, लाखों की क्षति
विज्ञापन