महाराजगंज:सांसद ने स्वतंत्रता सेनानी के गांव पहुंचकर पुस्तकालय का जाना हाल

0

स्वतंत्रता सेनानी का पूछा कुशलक्षेम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने गुरुवार की देर शाम स्वतंत्रता सेनानी के गांव बंगरा पहुंचकर गांव में स्थित रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने गांव के बुद्धिजीवि लोगों से मिल वीर सेनानियों की भूमि को नमन करते हुए स्वतंत्रता सेनानी रघुबीर सिंह की प्रतिमा स्थापित निमित अनावरण समारोह आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा की। गांव के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह ने आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया तथाा प्रतिमा अनावरण के लिए बिहार के राज्यपाल को आमंत्रित किए जाने का प्रस्ताव रखा और कहा कि महाराजगंज फिरंगियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने में अग्रिम जमात में शामिल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आजादी के अमृत काल में स्वतंत्रता सेनानी को सच्ची श्रद्धांजलि निवेदित कर वीर सेनानियों को उपकृत करें।वहीं दूसरी ओर पुस्तकालय प्रबंधन के सक्रिय सदस्य सह शिक्षक कुमार राजकपूर ने कहा कि गांव के इतिहास को आने वाली पीढ़ी के लिए यह सुनिश्चित करना है कि हमारी आजादी की लड़ाई में क्या योगदान रहा है। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जितनी जल्द होगा गांव के लिए मैं इस पुनीत कार्य को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू करूंगा। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुधींद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सरपंच नागेंद्र सिंह, अिल कुमार सिंह, झब्लु सिंह, मनु सिंह, प्रतीक गौतम, संजु बाबा, सुहानी भास्कर, डा. त्रिपुरारी शरण सिंह, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।