परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के उकरेड़ी गांव में रविवार की रात्रि में मदन मिश्र के घर में घुस कर अज्ञात चोरों द्वारा लगभग तीन-चार लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान की चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। चोरी के समय घर के सभी लोग गांव में चल रहे रुद्र महायज्ञ में रामलीला देखने गए थे। उसी वक्त चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मदन मिश्र द्वारा सोमवार की अल सुबह थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने बताया कि चोरी मामले की छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि उकरेड़ी गांव निवासी मदन मिश्र गांव में चल रहे 10 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का कोषाध्यक्ष हैं। उन्हीं के पास महायज्ञ का चंदा के रुपये रहते हैं। सोमवार को यज्ञ समाप्ति के बाद समिति द्वारा चंदे के रुपये को साधु-संतों, शामियाना आदि का रुपये वितरण करना था। रविवार की रात्रि में मदन मिश्र सहित सभी घर के सदस्य रामलीला देखने चले गए। उसके बाद चोरों द्वारा दीवार फांद कर घर में घुस कर चंदे का डेढ़ लाख रुपये एवं घर में रखे सभी जेवर सहित करीब तीन-चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सुनसान घर से चार लाख की संपत्ति की चोरी
विज्ञापन