परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोरोना संक्रमण की रफ्तार उतार-चढ़ाव भरे आंकड़ों के साथ बढ़ती जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार दो दिन में कोरोना के चार नए मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4468 हो गई है, जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 4410 पर पहुंच गया है। सक्रिय 29 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है। ठंड को देखते हुए लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। वहीं जिले में अबतक कोरोना वायरस के संक्रमण से 29 लोगों की मौत हो चुकी है। सिविल सर्जन डा. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से जुड़े प्रोटोकॉल का अवश्य अनुपालन करें।
साथ ही मास्क का प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं नियमित अंतराल पर हाथों की सफाई करते रहें। कहा है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण महसूस होते हैं तो स्थानीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें। सीएस ने बताया कि जिले में विभिन्न जगहों पर विशेष शिविर लगाकर 2429 सैंपल एकत्रित कर उनकी जांच की गई। इमसें ट्रू नेट द्वारा 64 तथा़ रैपिड एंटीजन किट द्वारा 2168 सैंपलों की जांच की गई। जबकि 197 सैंपलों को जांच के लिए आरएमआरआइ पटना भेज दिया गया। बता दें कि लोगों के लापरवाही के कारण कोरोना जिले में 4400 के आंकड़ें को पार कर चुका है। हालांकि जिले का रिकवरी रेट बेहतर है और हमें हिम्मत देता है, लेकिन इसमें और सुधार लाने की जरूरत है। तभी हम कोरोना से जंग जीत पाएंगे। इधर जिले में कोरोना के आंकड़ों में समय के साथ बढ़ोतरी जारी है। प्रतिदिन यहां कोरोना के संक्रमित पाए जा रहे हैं। बावजूद इसके लोग अब मास्क व शारीरिक दूरी को लगभग भूल चुके हैं और बिना किसी डर के घूम रहे हैं।