जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक, शादी में छलकाया था जाम

0

भागलपुर: जिले में जहां जहरीली शराब पीने से चार की मौत होने की सूचना है वहीं दो की हालत गंभीर है। जानकारी मुताबिक, एक शादी समारोह में जहर का जाम दो दिन पहले छलकाया गया था। इसके बाद शराब पीने वालों की हालत बिगड़ती चली गई। मामले में चार की मौत के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिच्छो के किशोर यादव पिता नाम चिंटी यादव, नवीन यादव पिता सज्ज्न यादव तथा कुंदन झा की मौत हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

छोटू यादव अस्पताल में जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। दो लोग जहरीली शराब पीने से अलीगंज मोहल्ले में भी बीमार हुए हैं। इनमें से एक की मौत हो गई और इनमें से एक की आंख की रोशन चली गई है।

हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट गई है। गौरतलब है कि बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते 10 दिनों के भीतर बिहार में जहरीली शराब पीने से अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों सीवान जिले में तीन लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी जबकि बेतिया में दो और गोपालगंज में बीते शनिवार को पांच लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई थी। सरकार और पुलिस की सख्ती के बावजूद लोगों तक शराब कैसे पहुंच रही है, यह एक बड़ा सवाल है।