यूपी के सलेमपुर के देवर-भाभी व गुठनी के बलुआ के पति-पत्नी चारों की स्थिति गंभीर
परवेज अख्तर/सिवान: यूपी-बिहार मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 227 A पर श्रीकलपुर चेकपोस्ट के समीप गोहरुआ गांव के सामने मारुति कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार देवर-भाभी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको गुठनी पीएचसी से सीवान सदर रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल देवर भाभी की की पहचान यूपी के सलेमपुर थाना क्षेत्र के बंशीपार गांव निवासी रमाकांत राजभर के पुत्र विसर्जन राजभर और बहु अन्नू देवी के रूप में हुयी है. अन्नू अपने देवर विसर्जन के साथ सलेमपुर से अपने मायके असाव थानाक्षेत्र के हरनाथपुर जा रही थी. ग्रामीणों के अनुसार तेज रफ्तार से जा रही मारुति कार ने अनियंत्रित होकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दोनों बाइक सवार सड़क के किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना मिलने पर श्रीकलपुर चेकपोस्ट पर तैनात गार्ड मौके पर पहुचे और ऑटो में घायलों को लादकर कर पीएचसी पहुचाया जहां से चिकित्सकों ने स्थिति नाजुक देख सीवान सदर रेफर जार दिया. मौके पर पहुचे एएसआई जयलाल राम ने कार व बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने में लाया मौका पाकर कार चालक फरार हो गया था. दूसरी घटना में गुठनी के बलुआ निवासी निवासी राजकुमार प्रजापति अपनी पत्नी सिंधु देवी संग वाराणसी से ईलाज कराकर लौट रहे थी कि यूपी बिहार मुख्य मार्ग पर यूपी के लार पिपरा चौराहा पर ऑटो और डीसीएम की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पति पत्नी को ग्रामीणों ने लार सीएचसी पहुचाया जहां से चिकित्सको ने गोरखपुर रेफर कर दिया. इस घटना में ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग जख्मी हुये है.