परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के शहीद मैदान में शुक्रवार को चार एसबीआई बैंक के द्वारा जीविका समूह को मेगा ऋण शिविर के माध्यम से ऋण का वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को अर्थ की आवश्यकता है। जो सच्ची लगन एवं परिश्रम करता है उसके हाथ सफलता लगती है। उन्होंने कहा कि रोजगार सृजन के लिए इस बैंकों द्वारा एक समूह के माध्यम से महिलाओं की बेरोजगारी दूर करने की प्रयास की जा रही है, जो कारीगर साबित हो रही है। इस दौरान रघुनाथपुर एसबीआई 40, पतार एसबीआई 14, आंदर एसबीआई 36 एवं हुसैनगंज के गराड़ एसबीआई 16 जीविका समूह को ऋण प्रदान किया गया। जीविका का प्रबंध सुरेश प्रसाद ने कहा कि इस समय से महिलाओं के उत्थान में सहयोग मिल रहा है, जिससे जमीनी स्तर पर महिलाएं रोजगार सृजित कर रही हैं। शिविर को रघुनाथपुर एसबीआई का मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार सिन्हा, दयानंद भारती, सिवान क्षेत्रीय कार्यालय क्रेडिट प्रबंधक जयप्रकाश सहित अन्य शाखा प्रबंधक आदि शामिल थे। इस मौके पर जीविका समूह के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
चार एसबीआई बैंक ने सौ जीविका समूह को दिया ऋण
विज्ञापन