बड़हरिया में बाइक चोरी करते रंगे हाथ चार चोर गिरफ्तार

0
bike chori

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के बड़हरिया थाना के सटे बड़हरिया-जामो सड़क पर समीप मनीर मियां के मार्केट में स्थित ऐक्सिस बैंक के एटीएम समीप बुधवार की शाम बाइक की चोरी करते हुए चार लोगों को संदेह के आधार पर लोगों ने पकड़ लिया। बाजारवासियों तथा मुर्गिया टोला के ग्रामीणों ने मास्टर चाबी के साथ रंगे हाथ पकड़े चारों लोगों की जमकर पिटाई की और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को ग्रामीणों से छुड़ाकर अपने साथ थाना लाया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी।  थाने के सहायक अवर निरीक्षक प्रभात कुमार द्वारा चारों चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी कर दी। खबर प्रेषण तक सभी से पारी पारी से पूछताछ की जा रही थी। बताया जाता है कि गोपालगंज जिला के मांझा थाना क्षेत्र के विशंभरपुर के मदन प्रसाद एक्सिस बैंक के एटीएम में रुपये निकासी के लिए आए थे। वे बाइक खड़ी कर रुपये निकालने एटीएम में चले गए तभी मौका पाकर एक युवक अर्जुन राम मास्टर चाबी से बाइक के हैंडल का लॉक खोलने लगा, इसी बीच बाजारवासियों की नजर उस पर पड़ी गई और लोगों ने उसे पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी।  पूछताछ के दौरान उसने तीन और साथियों का नाम बताया जिसे ग्रामीणों ने  पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए चोरों की पहचान गोपालगंज जिला के मांझा थाना के सरैया गांव के अर्जुन महतो, उपेंद्र महतो और राजा महतो के रूप में हुई है, जबकि चौथे चोर की पहचान मांझा थाना के धर्मपरसा निवासी अमित राम के रूप में हुई है। पुलिस चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं एसआई राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद बड़े गैंग का खुलासा हो सकता है। उन्होंने बताया कि बाइक चोर  गैंग का मास्टर माइंड उपेंद्र महतो 15 दिन पहले सिवान जेल से छूट कर आया है। पुलिस ने बताया कि चारों चोरों से अलग-अलग पूछताछ जारी है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने चोरों को पकड़ने वाले लोगों  का नाम गुप्त रखते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali