परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार स्थित एक दुकान ताला तोड़कर लाखों रुपये की चोरी करने के मामले का शुक्रवार को एसपी नवीन चंद्र झा ने मामले का उद्भेदन कर दिया। एसपी ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस घटना को चार चोरों ने मिलकर अंजाम दिया था। इनके पास से चोरी के तीन लैपटॉप, 8 मोबाइल, कंप्यूटर का एक हार्ड डिस्क,एक इन्वर्टर और 9 शर्ट बरामद किया गया। पकड़े गए चोर में श्यामपुर का मनोज कुमार,जीरादेई थाना क्षेत्र के ठेपहां गांव का विश्वकर्मा साह, नौतन हरेश यादव, यूपी के देवरिया का वीरबल यादव है। जिन्हें पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में एसपी ने बताया कि इस मामले में एक अन्य फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। एसपी ने बताया कि इन सभी ने विजयीपुर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गए चारों में दो चोरी के माल को रिसीव कर उनकी बिक्री करने का काम करते थे। प्रखंड के मतनपुरा गांव से जब्त शराब के कंटेनर से गायब हुई शराब को पुलिस ने पूरे दिन छापेमारी कर बदरजमी गांव स्थित एक बंद पड़े चिमनी परिसर के जंगल से बरामद कर लिया। जब्त शराब 250 लीटर थे जो अरुणाचल प्रदेश निर्मित हैं। थानाध्यक्ष ने बताया बरामद शराब 180 एमएल के 154 पेटी जो कंटेनर से बरामद किया गया एवं जंगल से 750 एमएल का 51 पेटी बरामद किया गया। इस मामले में चालक के स्वीकृति के आधार पर लिखित बयान पर चालक के अलावा चार लोगों को नामजद एवं 10 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में शराब तस्कर मतनपुरा निवासी शत्रुघ्न यादव, जितेंद्र राय एवं धर्मेंद्र राय के अलावा हरियाणा के दिनेश दादरी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के मोबाइल कॉल डिटेल निकालने के बाद इस मामले के अन्य तस्करों के नाम का खुलासा होगा।
चोरी करने वाले चार चोर चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार
विज्ञापन