पटना: जालसाजों व ठगों के कारनामों से पुलिस अधिकारी तक ठगी के शिकार बन रहे हैं। ठगी का ऐसा ही एक और नया मामला सामने आया है। इस बार दिल्ली की एक ट्रेवेल्स एजेंसी के नाम पर बिहार पुलिस के रिटायर डीजी अशोक कुमार गुप्ता से एक लाख रुपये की ठगी की गई है। इस मामले में पीड़ित रिटायर डीजी की ओर से गांधी मैदान थाने में संबंधित ट्रेवेल्स एजेंसी के निदेशक समेत पांच सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
ये है पूरा मामला
रिटायर डीजी का आरोप है कि बीते अगस्त में एग्जीविशन रोड स्थित एक होटल में दिल्ली की ट्रेवेल्स एजेंसी का शो चल रहा था। इस शो में वह भी शामिल हुए थे। एजेंसी वालों ने वहां मौजूद लोगों को रंगीन सब्जबाग दिखाया। वहीं पर एजेंसी के मैनेजर और अन्य से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान मैनेजर समेत अन्य कर्मियों ने अपनी कंपनी के बारे में बहुत कुछ बताया। मैनेजर ने बताया कि एजेंसी की ओर से ग्राहकों को कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। एक लाख रुपया जमा करने पर 70 दिनों तक हमारे ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। ऑफर के तहत देश में कहीं भी चार दिन के लिए दो कमरा फ्री और जिम कॉर्बेट में दो दिन घूमने की सुविधा दी जाएगी। एजेंसी कर्मियों की बातों में आकर उन्होंने एक लाख रुपये जमा कर दिए।
गोवा घूमने की योजना बना चुके थे पूर्व डीजी साहब
घर आने के बाद उन्होंने 10 से 16 अक्टूबर के बीच उन्होंने गोवा घूमने की योजना बनाई। इसके बाद एजेंसी को मैसेज किया। एजेंसी की तरफ से फोन आया कि मुफ्त में सिर्फ एक ही कमरा मिलेगा और अन्य सुविधा के लिए रुपये जमा करने होंगे। यह सुनकर रिटायर डीजी का सन्न रह गए। उन्होंने कहा कि पैसा जमा करते समय दो कमरा मुफ्त में मिलने और जिम कार्बेट पार्क घूमने का ऑफर तय हुआ था लेकिन एजेंसी के कर्मी उनकी दलीलों को सुनने को राजी नहीं हुए। इसके बाद रिटायर डीजी ने एफआईआर दर्ज करा दी। गांधी मैदान थाना प्रभारी रणजीत वत्स का कहना है कि जांच में साक्ष्य सामने आते ही आरोपित गिरफ्तार किए जाएंगे।