परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के जीरादेई प्रखंड के चंदौली-गंगौली पंचायत में शिक्षक नियोजन में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद बीडीओ सुनील कुमार गोड़ ने पंचायत सचिव राजमंगल यादव को प्रभार मुक्त कर दिया है। इसे लेकर बीडीओ ने पंचायत के मुखिया और संबंधित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है। स्थानीय मुखिया और पंचायत सचिव ने मिलकर शिक्षक नियोजन प्राधिकार के आदेश के आलोक 10 शिक्षकों का नियोजन किया है, हालांकि नियोजन प्राधिकार के जिस आदेश पर शिक्षकों की बहाली की गई है, उसे फर्जी बताया जा रहा है।
कहा जा रहा है कि पंचायत के लोगों द्वारा इसकी शिकायत करने पर बीडीओ ने इस नियोजन से जुड़े कागजात का अवलोकन करने के बाद गड़बड़ी सामने आने के बाद यह कदम उठाया है। बीडीओ ने कहा कि शिक्षकों और मुखिया के अलावा पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उनका जवाब संतोषजनक नहीं होने पर पंचायती राज अधिनियम की धारा के तहत बर्खास्त करने की अनुशंसा की जाएगी। इधर पंचायत सचिव को चंदौली-गंगौली के अलावा तीन अन्य पंचायतों के प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है।