मशरक में सेंट्रल बैंक परिसर में ही महिला से पचास हजार की ठगी

0

छपरा: मशरक में अपराध के सबसे सेफ जोन बनता जा रहा इलाके में अपराध लगातार बढ़ रहा है और पुलिस है कि कान में तेल डालकर सोयी पड़ीं हैं। सोमवार की सुबह थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की घटना हुई थी कि शाम होते-होते रूपये ठगी का मामला भी आ गया पर पुलिस अभी भी हवा में ही तीर चला रही है।मामला है मोटरसाइकिल चोरी और रूपया छीनतई के लिए प्रसिद्ध सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इलाक़े से सोमवार की शाम पचास हजार रुपए निकालकर घर जा रही महिला से ठगों ने तीन लाख रूपये से भरे पोटली देकर उन्चास हजार रुपए ठग कर फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ठगी की शिकार हुई महिला की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी वकील प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई। मामले में ठगी की शिकार महिला ने बताया कि वह मकान निर्माण के लिए 49000 हजार रुपए निकाली तब तक बैक परिसर में ही दो व्यक्ति ने बोला कि वह किसी माड़वारी के यहां से तीन लाख रुपए गड़बड़ कर के लाया है आप अपने 49000 हजार रुपए दे और ये तीन लाख रुपए रखें मैं इसे 49000 हजार रुपए देकर बस पर चढ़ा कर आता हूं। बाद में नही आने पर पोटली खोली तो वह कागज से भरा हुआ था। महिला घटना के बाद दहाड़ मार कर रोने लगी।मामले में थाना पुलिस को सूचना दी गई।