भगवानपुर में निःशुल्क आँख जांच शिविर का हुआ आयोजन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के भगवानपुर प्रखंड के चक्रवृद्धि गांव में रंजीत कुमार यादव के आवास पर निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में हुलेसरा, महमदपुर के आसपास के आए महिला व पुरूष 30 लोगों का आँख का जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र प्रसाद यादव व सहायक वीरेंद्र राम ने किया. आँख के रोग मोतियाबिंद, आँख से पानी गिरने, रतौंधी से बचाव के लिए भोजन में हरा सब्जी लेने का सलाह दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नेत्र चिकित्सक ने कहा कि आम चलन में देखा गया है की सुबह में उठने के बाद लोग आखों में पानी का छपाका मरते है तो सबसे पहले हैंड पम्प को चार पांच हैंडिल चलाने के बाद  ही ऐसा करें.ताकि पानी के साथ आखों में आयरन न जाए. आँख दिखाने आए लोगों के बीच दवा का वितरण किया.इस मौके पर गोपी महतो, श्रीभगवान शर्मा, रामदेव महतो, कृष्णा देवी, लालदेव प्रसाद, सत्यनारायण बारी, मोहम्मद अंसारी, श्रीभगवान महतो, परशुराम बारी, नन्दकिशोर राय, मेघनाथ राय, नागमणि आदि उपस्थित रहे.