परवेज अख्तर/सीवान : जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के बढ़ई टोला आकोपुर गांव में आज 10 अप्रैल को सरपंच रूबी देवी के तरफ से मुख्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में प्रतिनिधि ब्यास कुमार शर्मा ने बताया कि करोना के मापदंड को अपनाते हुए पकड़ी मोड़ पर अपनी चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा कर रहे डॉ इंदल कुमार के द्वारा बढ़ई टोला में सुबह 8:00 बजे से पेट, छाती, किडनी, मूत्र रोग दर्द से संबंधित निशुल्क जांच कर दवा वितरण किया जाएगा. श्री शर्मा ने बताया कि ग्रामीण इसमें बढ़-चढ़कर इलाज के लिए परामर्श ले सकते हैं. ग्रामीणों को जांच के दौरान मास्क वितरण किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाएगा.
विज्ञापन