छपरा जंक्शन पर दोस्ती सप्ताह का शुभरम्भ, एसपी बोले- बच्चे हमारे राष्ट्र की धरोहर

0

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर रेलवे चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत 13 से 21 नवम्बर 2021 तक चाइल्डलाइन से दोस्ती अभियान संचालित किया जा रहा है । इसके शुभारम्भ अवसर पर जिला जज, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को बच्चे द्वार दोस्ती रक्षा बंधन बैंड बांधा गया एवं हस्ताक्षर कर के दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया। जिला जज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की सम्पति हैं इनकी सुरक्षा हम सबको करना होगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चाइल्ड लाइन के हर कामो में हम सब सहयोगी हैं ,

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कभी भी आवश्यकता पड़ने पर साथ मिलेंगे। घनश्याम भगत ने बताया चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के दौरान विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमे चित्रकला,सामान्य ज्ञान खेल प्रतियोगिता पतंग बाजी बच्चों के प्रति अधिकार जागरूकता एवं सुरक्षा के उद्देश्य जागरूकता कार्यक्रम आदि प्रमुख कार्यक्रम होगा है। कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं बच्चों को मदद करना हम सभी का कर्तव्य है अगर आपको लापता बच्चा मुसीबत में या शोषित बाल मजदूरी में लिप्त बच्चा दिखे तो तुरंत कॉल करें 1098 नंबर पर या बाल कल्याण समिति या नजदीकी पुलिस थाने में सूचना दें देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा बच्चों की मदद की जाएगी।

हस्ताक्षर अभियान मे जिला जज एवं अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक.. आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय स्टेशन अधीक्षक एवं अधिकारीगण एवं पुलिसकर्मी युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्य अधिकारीगण पुलिसकर्मी बच्चों की सुरक्षा का वचन लिया। घनश्याम भगत अमित कुमार विकास बैठा विनोद यादव कविता कुमारी पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।