28 जनवरी से ग्रामीण करेंगे अनिश्चितकालीन अनशन

0
perdarsan

मामला हरपुर कोटवा उमवि का

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की समस्या को ले अगामी 28 जनवरी से विद्यालय प्रांगण में ग्रामीण व विशिस अनिश्चितकालीन अनसन करेगें. पिछले माह स्थानीय ग्रामीणों व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों को आवेदन देकर आठ माह से एमडीएम बंद व कथित शिक्षकों को बच्चों के हित में हटाने की मांग की थी. लेकिन बिना जांच किए अधिकारियों के निर्देश पर एचएम द्वारा सहायक शिक्षक के साथ खाता संचालित कर एमडीएम प्रारंभ किया गया. तभी ग्रामीण व शिक्षा समिति सदस्य भड़क गये. तत्पश्चात गुरुवार को 72 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सारण, जिलाधिकारी सीवान, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ व बीईओ को देकर अनिश्चित कालीन अनशन पर जाने की बात कही है.गौरतलब हो कि सभी ग्रामीण, अभिभावक व शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा बार-बार निवेदन करने के बाद भी किसी अधिकारी ने बच्चों के हित मे मामला सुलझाने की पहल नहीं की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali