परवेज अख्तर/सिवान : सदर प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर होने वाले सर्वे को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रमेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक सर्वे कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। इसको लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ये सभी 16 अप्रैल गुरुवार से पल्स पोलियो की तर्ज पर घर-घर जाकर सर्वे करेंगी।
प्रशिक्षण प्राप्त ये कर्मी घर-घर घूम कर कोरोना के लक्षणों के बारे में पता करेंगी, ताकि लोगों के बीच फैले कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सके। प्रभारी डीपीओ सह सीडीपीओ नीतू सिंह कहा कि घर-घर सर्वे के दौरान किसी प्रकार की त्रुटि न रह जाए, इसका आवश्यक ध्यान रखना है। पूरी गहनता के साथ लोगों का सर्वे करना है। मौके पर पर्यवेक्षिका व आंगनबाड़ी सेविकाएं उपस्थित रहीं।