थावे मंदिर में भी लटका ताला
परवेज अख्तर/गोपालगंज:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज बुलाये गए जनता कर्फ्यू का असर जिलेभर में रहा,शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर पूर्ण वीरानगी छायी रही,वाहनों के परिचालन व ट्रेनों का परिचालन पूर्णरूप से ठप रहा,सभी दुकान बंद रही ,लोग अपने अपने घरों में बन्द रहे।गोपालगंज जिला मुख्यालय के सभी सड़कों पर आज लोग पैदल चलते भी नजर नही आएं।दवा की दुकान खुली दिखी। इस दौरान लोगो के बीच अनेकों प्रकार के नाना प्रकार के चर्चाओं का बाजार गर्म रहा,लोग अपने अपने घरों में कैद हो कर अपने अपने सगे सम्बन्धियों से मोबाइल फोन से सम्पर्क स्थापित करके हालचाल लेते रहे। जनता कर्फ्यू पूर्णरूप से सफल रही, कोरोना को देखते हुए गत शनिवार की देर शाम से ही उतर भारत के प्रसिद्ध थावे भवानी शक्तिपीठ को बंद कर दिया गया।प्रधान पुजारी सुरेश पांडेय ने बताया कि प्रत्येक दिन मंदिर में सुबह व शाम का आरती पूजा व भोग राग किया जाएगा इसके बाद मंदिर बन्द कर दिया जाएगा।इसके अलावे घोडाघाट,लक्षवार गोपालमन्दिर हथुआ को भी बन्द कर दिया गया है।