परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया प्रखंड के छोटकी पकड़ी के मूंजवानी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिससे गांव में अफरातफरी मच गई। आग की लपट इतनी तेज थी कि गांव के लोग अपने-अपने घरों से पलायन करने लगे। इस घटना की सूचना जैसे ही स्थानीय सीओ वकील प्रसाद एवं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली दोनों पदाधिकारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके पूर्व ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा चुके थे। वहीं आग कैसे लगी इसके बारे में ग्रामीण कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। उधर समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी के नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित थे। ग्रामीण गुलाम अनवर उर्फ बंटी, इरफान अहमद, गुफरान अली, इमरान अली, जियाउद्दीन जिदान आदि ग्रामीणों ने बताया कि आग की भयावह स्थिति को देखते हुए फायरब्रिगेड को सूचना दी गई, परंतु आग बुझाने के बाद गाड़ी पहुंची।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
मूंजवानी में लगी आग से अफरा तफरी
विज्ञापन